शुक्रवार, 27 मार्च 2009

...Lifestyle Babar

बाबरनामा की एक तस्वीर है- जिसमें बाबर खुराशन के राजा मिर्जा बंधुओं के निमंत्रण पर खाने पर बैठा है। खाने के तमाम व्यंजनों के साथ इस आयोजन में पीने की भी सुविधा है। एक सेवक बड़ी सुराही से गिलास में मदिरा भर रहा है। कई हाथों में लिए थाल आसन तक पहुंच रहे हैं। खाने-पीने के साथ-साथ नाच-गाने का भी इंतजाम किया गया है। जो दर्शाता है कि उस दौर के राजे-महाराजों की दिलचस्पी संगीत और नृत्य में रही होगी। मखमली कालीन के उपर किसी बगीचे में यह आयोजन हो रहा है। चित्र को इतनी कलात्मकता के साथ बनाया गया है कि चांदी और सोने के बर्तन तो दिखते ही हैं, हर एक आदमी के चेहरे का भाव भी तस्वीरों में जीवंत दिखता है।

कोई टिप्पणी नहीं: