आज के दौर में पागल है हँसी ढूंढ़ता है
पत्थरों की बनी आँखों में नमी ढ़ूंढ़ता है
अपनी कमी वह कभी दूर नहीं कर पाएगा
जिस की आदत है जो औरों में कमी ढ़ूंढ़ता है
अपना हक़ माँगता है दिल्ली से..पागल है क्या
ज़हर के शहर में मिशरी की डली ढ़ूंढ़ता है
वादा किया वो कोई और था, वोट मांगने वाला कोई और
9 महीने पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें